विश्व निशानेबाजी में भारत को दो और स्वर्ण, उद्धववीर ने जूनियर 25 मीटर पिस्टल और टीम इवेंट में जीता गोल्ड
भारत ने गुरुवार को विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते। उद्धववीर सिद्धू ने जूनियर मेन्स 25 मीटर पिस्टल और इसी स्पर्धा के टीम इंवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक नौ स्वर्ण समेत 24 पदक जीत लिए हैं। यह विश्व निशानेबाजी में यह उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Comments
Post a Comment