395 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पारी, नंबर-11 पर बैटिंग करने आए पंत; भारत से 158 रन पीछे एसेक्स

भारत ने 4 दिन के अभ्यास मैच को हिट वेव के कारण 3 दिन तक ही खेलने का फैसला किया भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से बर्मिंघम में होगा चेम्सफोर्ड. टीम इंडिया एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में अपनी पहली पारी में 395 रन के स्कोर पर सिमट गई। खास बात यह रही कि रिषभ पंत इस पारी में नंबर-11 पर बल्लेबाजी करने आए। इस तरह के अभ्यास मैच में 15 खिलाड़ियों में से किसी भी 11 खिलाड़ी को बल्लेबाजी पर उतारा जा सकता है और किसी भी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई जा सकती है। एसेक्स ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पांच विकेट खोकर 237 रन बनाए थे। एसेक्स की टीम अब भी भारत से 158 रन पीछे है और उसके पांच विकेट शेष हैं।   कार्तिक ने सबसे ज्यादा रन बनाए: पंत जब क्रीज पर आए तो भारत का स्कोर 9 विकेट पर 354 रन था। उन्होंने 26 गेंदों पर छह चौके की मदद से 34 रन बनाए और टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया। रवींद्र जडेजा (15) के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 51 और रिषभ पंत ने 34 रन बनाए। 

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vagATo

Comments