तीरंदाजी: भारतीय महिला कंपाउंड टीम पहली बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंची, ताइवान को पीछे छोड़ा

2014 में हुए एशियन गेम्स में भारत ने पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में गोल्ड जीता था 2014 में ही महिला वर्ग में पहली बार भारत को कोई मेडल (ब्रॉन्ज) मिला था नई दिल्ली. भारत की महिला कंपाउंड टीम विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। गुरुवार को जारी रैंकिंग में भारतीय टीम के 342.6 अंक है। ताइवान की टीम दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच 6 अंक का अंतर है। भारतीय टीम पहली बार नंबर-1 बनी है। टॉप-5 में इन्हीं दो टीमों की पोजीशन बदली है। कोलंबिया, अमेरिका और दक्षिण कोरिया क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। भारतीय कंपाउंड टीम हाल ही में वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी। उसे रैंकिंग में इसी का फायदा मिला है।    वर्ल्ड कप स्टेज में दो बार जीता सिल्वर: भारत ने वर्ल्ड कप के इस सीजन में अंटाल्या और बर्लिन लेग में दो सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दिव्या दयाल ने अंटाल्या में ज्योति सुरेखा और मुस्कान किरार का खिताब जीतने में साथ दिया। वहीं बर्लिन में ज्योति और मुस्कान के साथ त्रिषा देब थीं। महिला रिकर्व टीम 8वें स्थान पर बरकरार है। वहीं, पुरुष टीम 12वें स्थान...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Ac02A6

Comments