क्यों दिल्ली डेयरडेविल्स हमेशा फ्लॉप रही, मदनलाल से जानिए ये 5 कारण

बीते 11 सालों IPL काफी बदला है, लेकिन अगर नहीं कुछ बदला तो दिल्ली डेयरडेविल्स का भाग्य। इन 11 सालों में दिल्ली डेयरडेविल्स एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई, जीतना तो दूर की बात है। इस बार सबसे अंतिम स्थान पर रही। इससे पहले 2011, 2013 और 2014 में भी वह आखिरी पायदान पर थी। आखिर ऐसी क्या वजह रही कि एक-दो सीजन को छोड़ दें तो दिल्ली डेयरडेविल्स का परफॉर्मेंस क्ल्ब लेवल की टीम से ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इस संबंध में Dainikbhaskar.com ने बात की पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले मदनलाल से। उन्होंने बताए ये 5 कारण :

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L2fXSg

Comments